फाटक गौशाला में शतचंडी पाठ व एक कुंडली हवन यज्ञ का आयोजन
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ टाउन स्थित बरकत कॉलोनी की फाटक गौशाला में नवरात्रों के पावन अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां चल रहे दस दिवसीय नवरात्र महोत्सव के तहत शतचंडी पाठ और एक कुंडली हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालकिशन गोल्याण (जिलाध्यक्ष कीटनाशक), विजय रोता (अध्यक्ष कीटनाशक), विजय बंसल, नागरमल मित्तल, कुलदीप गर्ग, प्रेम तावनिया, नवीन बंसल, नवीन गर्ग और जयंत जैन उपस्थित रहे। आज के यजमान अशोक डाबीवाला परिवार द्वारा विधि- विधानपूर्वक पूजा और हवन यज्ञ संपन्न करवाया गया। सभी अतिथियों ने शतचंडी हवन में आहुति डालकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर फाटक गौशाला समिति के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि गौशाला में बीमार, असहाय और एक्सीडेंटल गोवंश का इलाज जनसहयोग से किया जाता है। गौवंश के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना को लेकर ही यह शतचंडी पाठ और एक कुंडली हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 2 अक्टूबर, दशमी तक निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान महा आरती का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हवन यज्ञ का संचालन पंडित राम नारायण शास्त्री के सानिध्य में किया जा रहा है। गौशाला समिति की ओर से आए सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। नवरात्र महोत्सव के इस पावन अवसर पर वातावरण मंत्रोच्चार और जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में दिव्यता और भक्ति का माहौल बन गया।