चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को संबल दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए सहारा बन रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है चूरू जिले की बीदासर पंचायत समिति की अमरसर ग्राम पंचायत का जहां शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत के कांधलसर गांव निवासी जसोदा देवी पत्नि स्व. गोपाल के लिए सहारा बनकर आया। जसोदा देवी ने बताया कि वह पति के देहान्त के बाद आर्थिक रूप से अत्यन्त ही असहाय हो गयी थी। उनके 3 बच्चे भी हैं। कमजोर आर्थिक स्थितियों के कारण बच्चों के लालन-पालन और पढ़ाई की चिंता रहती थी। जसोदा देवी को शिविर की सूचना मिली तो उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के समक्ष अपनी व्यथा रखी। शिविर प्रभारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जसोदा देवी का पालनहार योजना अन्तर्गत आवेदन करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर विभाग के कार्मिकों ने यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए जसोदा देवी के पालनहार आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज, बच्चों के अध्ययन प्रमाण-पत्र स्कूल से जारी करवा कर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करवाया व आवेदन उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग द्वारा शिविर के दौरान ही पालनहार का आवेदन संख्या स्वीकृत कर स्वीकृति आदेश की प्रति जसोदा देवी को सौंपी। अब जसोदा देवी को प्रतिमाह 3000 रुपए सहायता मिल सकेगी। पालनहार योजना का स्वीकृति आदेश प्राप्त कर जसोदा देवी को राहत मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हम जैसे असहाय, वंचितों का सहारा बन रही है। शिविर उनके बच्चों के लिए पालनहार बनकर आए हैं।