झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के मंड्रेला रोड के वार्ड नंबर 54 निवासी बनारसी देवी ने अपनी पौत्री पूजा बंशीवाल को घोड़ी पर चढ़ाकर बिंदौरी निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। पूजा को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाकर मोहल्ले में बिंदौरी निकाली। परिजनों के साथ खुद पूजा ने भी डीजे के संग ठुमके लगाए। पूजा की माता संतोष देवी का कहना है कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। पूजा बंशीवाल शुक्रवार को नवलगढ़ निवासी दीपक के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी। इस दौरान भाई बालचंद बंशीलाल, कृष्ण कुमार बंशीवाल समेत अन्य परिजन मौजूद रहे।