मिनरल वाटर, पोहे व फलों के साथ सेवा के लिए निकला जत्था
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
श्री अमरनाथ सेवा समिति (रजि.) ने शुक्रवार को सालासर पैदल यात्रियों के लिए विशेष मोबाइल भंडारे को रवाना किया। समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल और सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया कि यह भंडारा हनुमानगढ़ से सालासर तक पैदल जाने वाले यात्रियों को रास्ते में निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा। समिति की ओर से तैयार किए गए इस भंडारे में मिनरल वाटर, पोहे, सेव और केले जैसे फल-फ्रूट की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सूरजभान मित्तल ने कहा कि अमरनाथ सेवा समिति सामाजिक और धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है। धार्मिक उत्सवों से लेकर समाज सेवा के हर अवसर पर समिति अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती है। सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह मोबाइल भंडारा विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो यात्रा मार्ग पर यात्रियों को ठंडा पानी और ताजा नाश्ता उपलब्ध कराएगा। मोबाइल भंडारे के साथ समिति का एक विशेष जत्था भी रवाना हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया, उपाध्यक्ष पवन सिंगला, कोषाध्यक्ष गोविंद सोमानी, सहसचिव हैप्पी गुंबर, प्रचार मंत्री राजकुमार चुघ, प्रवक्ता विनय सिंगला, संरक्षक विनोद गर्ग, सतीश गर्ग मोती, भोला सिंह,हेमराज, सन्त राम,सुखवीन्द्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सहायता करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल भंडारा सालासर तक पूरे मार्ग में यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा और लगातार सेवाएं प्रदान करेगा।