मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना, मुख्य अतिथि बनीं श्रीमती उषा तोतला
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 45, मिथिला हनुमान मंदिर, बरकत कॉलोनी में श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित 20वां श्री दुर्गा पूजा महोत्सव भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से चल रहा है। यह आयोजन 21 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। लगातार 19 वर्षों से इस भव्य महोत्सव का आयोजन कर रही समिति इस बार 20वें वर्ष में प्रवेश कर विशेष उत्साह के साथ कार्यक्रम कर रही है। महोत्सव के पांचवें दिन मां भगवती की पूजा-अर्चना पंडित कृष्ण मुरारी शास्त्री और पंडित अमरजीत चौधरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उषा तोतला उपस्थित रहीं। मुख्य यजमान के रूप में प्रमोद यादव व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता यादव ने पूजा में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक गौतम ने जानकारी दी कि 21 सितंबर को कलश यात्रा, 22 सितंबर को कलश व घट स्थापना सम्पन्न हुई। आगामी कार्यक्रमों में 28 सितंबर को बेल निमंत्रण होगा, जिसमें मनोज मित्रुका, बलदेव दास, अमर सिंह और बहरू ठाकुर मुख्य अतिथि रहेंगे। 29 सितंबर को मां के कपाट भक्तों के दर्शन हेतु खोले जाएंगे, 30 सितंबर को मां को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। 01 अक्टूबर को हवन, यज्ञ, कन्या पूजन और विशाल भंडारा आयोजित होगा, जिसके उपरांत रात्रि को भव्य जागरण होगा। 02 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन श्रीगंगानगर रोड स्थित नहर में किया जाएगा। समिति के संरक्षक देवकीनंदन चौधरी, बलदेव दास, प्रमोद यादव, उपाध्यक्ष श्याम दास, सचिव दिलखुश मंडल, कोषाध्यक्ष शिवचंद यादव सहित अनेक भक्तों ने पूजा में भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उषा तोतला को अनीता यादव, अनीता मिश्रा और दिव्या कुमारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः और सायं कालीन आरती की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।