गांधी पार्क में नवरात्रा पर आयोजित हुआ नौ दिवसीय महिला योग शिविर

0
16

डॉ. पूनम सिंघल के मार्गदर्शन में महिलाएं ले रहीं योगाभ्यास से स्वास्थ्य लाभ, सुबह 5.30 से 7 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के गांधी पार्क में सुबह महिलाएं नियमित रूप से योगाभ्यास कर के स्वास्थ्य लाभ उठा रही हैं। महिला पतंजलि योग समिति की शहर प्रभारी डॉ. पूनम सिंघल नवरात्रा के अवसर पर उपस्थित महिला साधकों को प्राणायाम एवं विभन्न रोगा नुसार आसनों का अभ्यास करवा रही हैं। जैसे भस्त्रिका, कपाल भाति, बाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम, उज्जायी, भ्रामरी, उदगीथ, प्रणव प्राणायाम एवं मंडूक आसन, त्रिकोण आसन पादहस्तासन, भुजंगआसन एवं सूर्य नमस्कार आदि योगासन करवाए जा रहे है। इस अवसर पर योग शिक्षिका पूनम सिंघल ने बताया कि योग करने से असाध्य रोग भी ठीक होते हैं। इस योग शिविर में शहर की उषा शर्मा, बबिता शर्मा, सोनू, उन्नति शर्मा, प्रीति टीबड़ा, अंजू जांगिड़, सरला देवी, कुसूम राणासारिया, प्रियंका, संतोष जाट, ममता, सावित्री देवी, तारा गोयनका, अनिता गुप्ता, संगीता, सुनिता जालान, सुलोचना, गीता, बबली आदि महिलाएं नियमित रूप से आकर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। शिविर संयोजक पवन सिंघल ने बताया कि इस नौ दिवसीय निशुल्क योग शिविर में योगाभ्यास का समय सुबह 5.30 से सात बजे तक हैं।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here