‘अन्न बचाओ, समृद्धि लाओ’ अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए गांधी जयंती पर मिलेगा स्वर्ण पदक, सर्वसमाज ने दी शुभकामनाएं
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रसिद्ध गौभक्त व समाजसेवी डॉ. पितराम सिंह गोदारा संपूर्ण राजस्थान के साथ ही नजदीक में लगने वाले हरियाणा व दिल्ली आदि राज्यों में भी अन्य बचाओ समृद्धि लाओ जूठन छोड़कर अन्न देव का अनादर मत करो अभियान के संचालन कर रहे है। डॉ. गोदारा को गांधी जयंती के पावन अवसर पर भारत शिरोमणि लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। शेखावाटी इतिहास संस्कृति कला शोध संस्थान शिमला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पितरामसिंह गोदारा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। पूर्व में भी गोदारा को समाजसेवा के क्षेत्र में तथा अन्न बचाओ समृद्धि लाओ जूठन छोड़कर अन्न देव का अनादर मत करो अभियान चलाने में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए दो जनवरी को भी टीसी प्रकाश शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025 से भी विभूषित किया गया था। गोदारा लंबे समय से समाजसेवा के साथ ही अन्न बचाओ समृद्धि लाओ महा अभियान में जुटे हुए हैं तथा अब तक कई लाखों लोगों को इन्होंने जूठन न छोड़ने की शपथ भी दिलाई है। वे इस अभियान में जी जान से जुटे हुए हैं तथा अखबारों के माध्यम से पोस्टरों के माध्यम से तथा विवाह शादी व अन्य धार्मिक आयोजनों में स्वयं उपस्थित सभी लोगों को जूठन न छोड़ने की शपथ दिलाई हैं। साथ ही इस महाभियान में उनका काफी सफलता भी मिल रही है। ये समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। डॉ. गोदारा का भारत शिरोमणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वर्ण पदक के लिए चयन होने का समाचार मिलने पर सर्वसमाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उन्हें रिश्तेदारों तथा दोस्तों सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।