घट स्थापना, दिव्य ज्योत और फूलों से सजे दुर्गा शक्ति मंदिर में भक्तों ने की माता की आराधना
चूरू। सवाई सागर बालाजी धाम स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्रा स्थापना दिवस के उपलक्ष में सोमवार को मंदिर में घट स्थापना की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी के मंदिर को भव्य फूलों से सजाया गया। पंडित नरोत्तम नागवाण ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मुख्य यजमान नरेन्द्र महर्षि, अजय महर्षि ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर माता के 10 दिवसीय नवरात्रि का शुभारंभ किया। सवाई सागर बालाजी धाम के महंत ब्रह्मलीन संत नाथ महाराज की प्रेरणा से माता रानी के मंदिर में घट स्थापना कर माता रानी की आरती कर दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई। पुजारी महेंद्र सारस्वत ने बताया कि आरती में स्थानीय महिला मंडल की उषा सारस्वत, सरोज महर्षि, सत्यभामा महर्षि, कंचन, माया, सरोज देवी, ऊषा शर्मा, नंदा महर्षि, सोनू ओझा, पंडित मुकेश लाटा, जय पंडित, लोकेश अग्रवाल, लालजी भगत, गणेश शर्मा, अनिल, मनोज महर्षि, कुंदन स्वामी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सवाई सागर बालाजी धाम सुरक्षा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सोनू ओझा ने सभी श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।