राजपूत समाज सेवा समिति नवलगढ़ की बैठक आयोजित

0
17

नवलगढ़।उपखंड के गोठड़ा गांव में रविवार को राजपूत समाज सेवा समिति नवलगढ़ की बैठक आयोजित हुई। विक्रम सिंह मझाऊ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार व्यक्त किया गया तथा समिति के विचारों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम के स्थान व तारीख पर चर्चा की गई। टंवर सिंह गोठड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जुगलसिंह, केशरसिंह, राजेंद्र सिंह, लोहार्गल प्रशासक जगमोहनसिंह, टोंकछीलरी प्रशासक प्रतिनिधि पूरणसिंह शेखावत, मदनसिंह, सत्यपाल सिंह, राजेंद्रसिंह, छगनसिंह, नरेंद्रसिंह, नरपतसिंह, महावीरसिंह, रघुवीरसिंह, योगेंद्रसिंह, भगवानसिंह, गोरधनसिंह, पवनसिंह, भंवरसिंह, भरतसिंह, अमरसिंह, सुरेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, महेंद्रसिंह, पदमसिंह, विक्रमसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here