चूरू। ग्राम पंचायत मोलीसर बड़ा में जन सेवा केंद्र में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अवलोकन विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, सरपंच मंजू देवी व विक्रम कोटवाद ने किया। विधायक सहारण ने ग्रामीणों से शिविर में हो रहे कार्यों की जानकारी ली, जिस पर ग्रामीणों ने इन शिविरों को सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। विधायक सहारण ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों से आमजन के विभागीय कार्यों की जानकारी ली। शिविर में पट्टे वितरण, खाता विभाजन, मंगला पशु योजना, नये जॉब कार्ड बनाना, क्षतिपूर्ण मीटर सुधार, चिकित्सा परामर्श, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, नवीन खाता खोलना, डीपीटी कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, सहायक अंग उपकरण चिन्हीकरण, टीबी की स्क्रीनिंग, किट वितरण, दवा वितरण, नवीन जन आधार बनाना व संशोधन से संबंधित कार्य संपादित किये। इस अवसर पर विधायक ने मौके पर ही आमजन को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सरकार की इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति को मिलें। बिजली पानी शिक्षा सहित हर समस्या का समाधान इन शिविरों में किया जा रहा है। इस अवसर पर शिविर प्रभारी विकास अधिकारी महेंद्र कुमार भार्गव, शिविर सह प्रभारी नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार गहलोत, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूजा मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी मो. जुल्कर खान आदि उपस्थित थे।