नवयुक्त पदाधिकारीयों को विफा की रीति व नितियों की शपथ दिलाई
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष ममता शर्मा ने विफा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सोनाक्षी
वशिष्ठ व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी डॉ. आशा शर्मा की अनुशंसा पर एवं संरक्षक पूनम शर्मा, डॉ. शशि मरोलिया, डॉ. भावना शर्मा , सुनीता रूंथला की सहमति से अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमीता गौड़ , सुमित्रा चौबे एवं एडवोकेट अंजू शर्मा को समाज में निष्ठा व सक्रियता के साथ समर्पित भाव को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद पर माला, विफा की कैप दुपट्टा, पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया । इस अवसर मुख्य अतिथि विफा जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने नवयुक्त पदाधिकारीयों को विफा की रीति व नितियों की शपथ दिलाई तथा समाज हित के कार्य कर विफा की नीतियों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि इनकी नियुक्तियों से महिला जागृति के साथ समाज हित के कार्यों में मजबूती आयेंगी ।