प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़े में भाजपा ने किया 148 यूनिट रक्तदान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा नगर मंडल झुंझुनूं , बगड़ मण्डल एवं झुंझुनूं ग्रामीण मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर 148 यूनिट रक्तदान किया गया । जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी रवि लांबा एव संयोजक ताराचंद सैनी ने बताया कि भाजपा नगर मंडल झुंझुनूं, बगड़ मण्डल एवं झुंझुनूं ग्रामीण मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक स्थित पी एच सी पुराना जनाना अस्पताल गाँधी चौक में नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, बगड़ मंडल अध्यक्ष सुदर्शन चौमाल एवं ग्रामीण मण्डल महामंत्री प्रकाश जांगिड़ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया I जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, बगड़ नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवीण स्वामी ने शिविर का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नज़र आया । इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है, ये किसी भी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है जिसका पुण्य रक्तदाता को प्राप्त होता है। सेवा पखवाड़ा प्रभारी रवि लांबा एव संयोजक ताराचंद सैनी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । रक्तदान संग्रहण हेतु राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं टीम के ड़ॉ. राकेश कुमार, टी ए श्यामसुंदर शर्मा, अश्विनी, सरिता कुल्हार, सुरेश लुनिया, नरेश एवं सीकेआरडी अस्पताल की टीम के डॉ. उस्मान, एलटी जतीन, अजीत राव, साहिल, कृष्ण, सचिन ने रक्त संग्रहण में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, राकेश सहल, मुरारी सैनी, सौरभ सोनी, उमाशंकर महमिया, विनोद नायक , बाबूलाल माहिच, दयाराम सैनी, संदीप सैनी, मनोहर धूपिया, सुमंत अग्रवाल इस्लामपुर, पं. स. सदस्य नंदलाल सैनी माखर, सुनील बिरख, नरेंद्र शर्मा, पार्षद विजय कुमार सैनी, अशोक प्रजापति, मनोज करोड़िया, श्यामसुंदर शर्मा, गोपाल सिंह शेखावत, नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल, दिलीप सैनी, रामनिवास सैनी, जगदीश गोस्वामी, अनिल जोशी, गोपाल पुजारी, सुनील बिरख, महेश जीनगर, सुमेर कड़वासरा, विनोद गरवा, अरूणा सिहाग, ममता शर्मा, सावित्री सैनी, द्रौपदी गरवा, मंजू चौहान, सुधा पंवार, किरण चौधरी, शौकत अली चौहान, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र बंशीवाल, कपिल सोनी, सुनील मोरवाल, पार्षद प्रमोद जानू, इंद्राज सैनी, श्रीराम सैनी, ख्यालीराम कुमावत, सुनील सैनी, अजय सैनी, अजय कुलहरी, बलबीर बिरख, देवेंद्र, पंकज जांगिड़, विजेंद्र बिरख, सुल्तान सिंह महला, जगदीश जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एव रक्तदाताओं ने भाग लिया ।