तारानगर में दिनदहाड़े छात्रा पर चाकू से हमला, दोस्त ने ही दिए ताबड़तोड़ वार

0
143

कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी 22 वर्षीय पूजा, गंभीर हालत में चूरू रेफर; आरोपी मौके पर पकड़ा गया, रंजिश बनी हमले की वजह

चूरू। जिले की शिक्षा नगरी कहे जाने वाले तारानगर में शनिवार को दिनदहाड़े हुए खौफनाक घटनाक्रम ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां पंचायत समिति के पास कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पूजा पर उसके ही दोस्त ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना से शहर में सनसनी फैल गई और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए।पुलिस से मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार गांव हरिपुरा निवासी पूजा सुबह कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी। तभी गांव भलाऊ का रहने वाला उसका दोस्त विकास बाइक से वहां पहुंचा। अचानक उसने गुस्से में पूजा के गले पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया।घायल छात्रा को तुरंत बाइक से तारानगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे चूरू रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर डीएसपी रोहित सांखला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच शुरू कर दी। डीएसपी ने बताया कि पूजा और विकास के बीच लंबे समय से दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में आपसी कहासुनी के चलते आरोपी नाराज चल रहा था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से शहर में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here