उत्साह को देखते हुए स्थान परिवर्तित, अब कॉलेज ग्राउंड में बहेगी भजनों की रसगंगा
चिड़ावा । कस्बे में 24 सितंबर को प्रस्तावित प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सिर्फ चिड़ावा कस्बे ही नहीं, बल्कि पास पड़ौस के इलाकों से भी आने वाले लोगों के उत्साह को देखते हुए अब स्थान परिवर्तित किया गया है। कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम अब कृष्णा ग्रेटर फॉर्म हाउस की बजाय चिड़ावा कॉलेज के खेल मैदान में होगा। कार्यक्रम आयोजक सुरेश भूकर द्वारा यह भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक सुरेश भूकर ने बताया कि श्री श्याम भक्तों की भारी संख्या का अनुमान लगाते हुए कार्यक्रम स्थल बदला गया है। 24 सितंबर को होंने वाला श्री श्याम दरबार आयोजन अब चिड़ावा कॉलेज खेल मैदान (ग्राउंड) झुंझुनूं रोड पर शाम 7:15 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजक सुरेश भूकर ने सभी श्याम भक्तों से अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार रहेगा। इस दौरान आयोजन स्थल पर ठेकेदार प्रदीप चंदेलिया, राकेश भूकर, विकास कटेवा, दीपक नेहरा, धर्मेंद्र ओला, सतपाल डांगी, अमित झाझड़िया, हास्य कलाकार अंकिता योगी, जॉनी भाई, आकाश योगी, विक्रांत राजपूत, फ्लेक्स टीम सतपाल डांगी-मनोज डांगी, पंकज भूकर, ललित स्वामी, प्रभुजी, डीजे इवेंट मैनेजर टोनी, निशांत शर्मा, बाबू खान, नवीन सैनी, युवा प्रवक्ता विकास पायल, आशीष जांगिड़ व पंजाब से लाइटिंग टीम मैनेजर आदि मौजूद रहे।