अग्रवाल समाज समिति द्वारा ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन व सम्मान समारोह के साथ शुरू हुआ महोत्सव; समाज के वरिष्ठ अग्रबंधुओं का किया गया सम्मान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं में अग्रवाल समाज समिति द्वारा अग्रसेन भवन में शुक्रवार को सुबह 8 बजे अग्र ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन एवं सम्मान समारोह से महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव-2025 का भव्य आगाज किया गया। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई चिड़ावावाला की अध्यक्षता में विभिन्न अग्र बंधुओं द्वारा ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, रमेश चंद्र गोयल तोलासरिया, चंद्र प्रकाश बिरमीवाला, विश्वनाथ टीबड़वाल, श्याम सुंदर जालान, कजोड मल मित्तल, बिहारी लाल केडिया भाटीवाड एवं कैलाश चंद्र सिंघानिया का माला एवं दुपट्टा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई चिड़ावावाला, मंत्री अजीत राणासरिया, कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया, आशीष तुलस्यान, रवि गुप्ता, संदीप गोयल, सीए लोकेश अग्रवाल, सीए मनीष अग्रवाल, विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश चंद्र अग्रवाल, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार सुरेंद्र अग्रवाल, बिनोद कुमार कानोड़िया, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रकांत बंका, श्रवण कुमार गोयनका, बालकिशन केडिया, दीपक केडिया, मनीष बगडिया, अशोक मोदी, नरेश कुमार परसरामपुरिया सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल हलवाई ने किया।