प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 में बनेगा विकसित राष्ट्र – ओमप्रकाश बढ़ाना

0
5

आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु सभी भाजपा कार्यकर्ता लें शिविरों में भाग – हर्षिनी कुलहरी

भाजपा का प्रबुद् वर्ग संवाद संपन्न

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रीको क्षेत्र स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय प्रबुद् वर्ग संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एव देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना ने कहा कि लगातार आतताइयों का आतंक सहन कर भारत देश आजादी के समय अविकसित देश की श्रेणी में था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकासशील देशों की श्रेणी में तीव्रता से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार होते देखेंगे । 2014 से पहले सेना के लिए रक्षा संयन्त्र दूसरे देशों से आयात करने पड़ते थे लेकिन आज 70 प्रतिशत से अधिक रक्षा संयंत्र, आधुनिक तकनीक के हथियार मिशाइल, विमान सहित अनेक उपकरण व मशीनरी भारत में बन रहे हैं और हम दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं । देश की मूल भूत सुविधाए सड़क, बिजली, पानी, जरुरतमंद के लिए आवास, चिकित्सा, शिक्षा , कृषि आदि के क्षेत्र में उच्चतम विकास हुए हैं । जहाँ देश में अनेक प्रकार के कर लगते थे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते 2017 में जीएसटी लागू की व अब उसमे सरलीकरण कर देश के आम उपभोक्ता को राहत प्रदान करने का कार्य किया है । भारत देश मोदी की अगुवाई में एक बार पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है । अभियान की प्रदेश सह संयोजक एवं सीकर की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश व प्रदेश के सभी वर्गों को लाभान्वित किया है। महिला सशक्तिकरण, हर घर नल हर घर जल अभियान, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आत्मनिर्भर भारत, चिरंजीवी योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, विकसित भारत संघ विकसित राजस्थान, प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना, एक पेड़ माँ के नाम आदि अभियान और योजनाओं ने भारत को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है जिससे भारत विकासशील देशों से विकसित भारत के मार्ग पर तीव्रता से बढ़ रहा है । भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोककल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा शहरों व गाँवों में लगाए जा रहे सेवा शिविरों में भाग लेकर आमजन की समस्याओं के समाधान में सहयोगी बनने के निर्देश भी दिए । जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लोकेश सिह शेखावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और प्रबुद्जन को नेगेटिव नैरेटिव से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल झूठे नेगेटिव फैलाते हैं जिससे देश व प्रदेश के विकास में बाधा उत्पन्न होती है । कार्यक्रम के सह संयोजक वैज्ञानिक हनुमान प्रसाद और महन ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, रणवीर सिंह गुढ़ा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सीकर संगठन प्रभारी दिनेश धाबाई, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, बगड़ नगरपालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गिरधारी खीचड़, विश्वंभर पूनिया, जीएसटी अभियान जिला संयोजक सी ए मनीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, राकेश शर्मा, सुनील लांबा, शेर सिंह निर्बाण, रामनिरंजन पुरोहित, सुशीला सिगड़ा, जिला मंत्री महावीर सिंह ढाका, सुनीता स्वामी, रिशाल कंवर , मंजू चौहान, विमला चौधरी, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, मेजर जयराम सिह, अमर सिंह, अजय चाहर, संजय मोरवाल, कपिल सोनी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्जन उपस्थित रहे ।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here