डूंडलोद । ढेवा की ढाणी नवलगढ़ में 14 से 17 सितंबर तक संपन्न 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उप विजेता रही। स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ की टीम का शुक्रवार को विद्यापीठ परिसर में सुमन माल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव एवं वॉलीबॉल कोच रामकरण सिंह ने बताया कि शाहिद अली कप्तान के नेतृत्व में दीपांशु, आदित्य रणवां, हर्षित ढाका, दीवांशु गुर्जर, हर्षित जांगिड़, बसंत पूनियां, ध्रुव राज, जयदीप, मयंक चौधरी, राघवेंद्र एवं शेर अब्दुल्ला वाली टीम ने आरबीएन गुढा के साथ हुए फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर उप विजेता रहते हुए रजत पदक एवं ट्रॉफी प्राप्त की। संस्था सचिव मुकेश पारीक, सह सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति सदस्य हुसैन खान, लेखाधिकारी प्रदीप जोशी, एनसीसी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बीका, पीआरओ संदीप जोशी, रवि जांगिड़, रामावतार एवं अशोक ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।