

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सुलताना निवासी विजय कुमार को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया। धरने के बाद प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला। उनके आश्वासन के बाद परिजनों ने तीन दिन में कार्यवाही की बात पर धरना स्थगित किया और पुलिस को चेतावनी दी कि तीन दिन में मुजरिमों की गिरफ्तारियां नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस अवसर पर धरने में हरिसिंह मीणा उपाध्यक्ष मीणा समाज, डॉ. कमल मीना महासचिव, राकेश मीणा पचलंगी सचिव, एडवोकेट राजेश मीणा, विजय के माता पिता कैलाशचंद मीना, श्रवण मीना, शार्दुलसिंह, सुभाष मीणा, कैलाश मीणा, उमराव मीणा, आरिफ खोखर, इमरान जिंद, रेशमा, मिश्री मीणा, माली देवी, संतोषीदेवी, गोविंद मीणा, सलीम लोहार, रणजीत मीणा आदि शामिल हुए।












