

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ग्राम पंचायत बुडानिया के निवासी बनवारीलाल सिराधना का बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ। भाई बीरबल सिराधना ने बताया कि बनवारीलाल अभी त्रिपुरा में कार्यरत है। उनके प्रमोशन पर गांव मे पूर्व सरपंच नागरमल रावत, पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह, जीएसएस अध्यक्ष गजानंद मीणा, अध्यापक रामप्रताप सैनी, सूबेदार मेजर हेमराज झाझड़िया, कैप्टन हजारीलाल मणकश, सुरेश बुडानिया, ईश्वर जांगिड़, प्रतापसिंह रावत, गुलाब मेघवाल, मदन सैन, महावीर झाझड़िया, सुंदर छावड़ी, दाताराम नून, मोहनलाल सिराधना, मक्खन दौराता, करणीराम गुर्जर, राकेश बुडानिया, दयाचंद झाझड़िया, मालाराम स्वामी, मनीराम मेघवाल, रामप्रसाद झाझड़िया, अमरसिंह नून, रामसिंह रावत, विश्वंभर स्वामी, सुरेंद्र मणकश, जयसिंह मेघवाल, जितेंद्र शर्मा, रामजीलाल दौराता, जलेंसिंह झाझड़िया, भागचंद बुडानिया, रघुवीर सैन व सैंकड़ों ग्रामीणों ने बधाइयां दी।












