

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी की रोड नंबर तीन शाखा में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार नरेंद्र भैड़ा द्वारा चयनित बीमा सखियों को अभिकर्ता नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ललित मीणा ने बीमा सखी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौ दिसंबर 2024 को पानीपत में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत चयनित बीमा सखियों को पहले वर्ष सात हजार रूपए, दूसरे वर्ष छह हजार रूपए और तीसरे वर्ष पांच हजार रूपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में डिप्टी मैनेजर और सीएलआईए अशोक कुमार सैनी ने चयनित अभ्यर्थियों को एलआईसी के प्लान और अभिकर्ताओं के लिए सुनहरे करियर के अवसरों के बारे में बताया। मुख्य जीवन बीमा सलाहकार नरेंद्र भैड़ा ने कहा कि एलआईसी इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इच्छुक महिलाओं से रोड नंबर 3 स्थित एलआईसी कार्यालय में संपर्क करने का आह्वान किया।










