
बलवंतपुरा।डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि 69वीं जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 14 सितंबर से 17 सितंबर 2025 के मध्य झुंझुनूं में आयोजित हुई। जिसमें विद्यालय कि छात्राओं ने निशानेबाजी कोच अभिलाषा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 वर्ग में छात्रा भूमि गौरा ने 10 मीटर राईफल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 14 वर्ग में छात्रा यानु सैनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा लविशा बुरी ने इन लाइन स्केटिंग प्रतियोगिता में 500 मीटर लैप में रजत पदक व 1000 मीटर लैप में कांस्य पदक तथा वन लैंग में रजत पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्राओं ने तैराकी कोच सुशीला चौधरी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग में विद्यालय की तोयांतिका ने 50 मीटर बेक स्ट्रोक में गोल्ड मैडल व 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में ब्रोंज मैडल व छात्रा यशस्वी दूलड़ ने 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड मैडल तथा 200 मीटर बैंक स्ट्रोक में ब्रोंज मेडल जीता। अब ये सभी छात्राएं राज्य राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएगी। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने सभी विजेताओं को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने छात्राओं को बधाई दी है तथा आगे भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखने की आशा व्यक्त की है।











