भारतीय कलां मंदिर इस बार करेगा 46वीं लीला का मंचन
झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
भारतीय कलां मंदिर संस्थान की ओर से इस बार 46वीं रामलीला का मंचन किया जाएगा। शहर के चूणा चैक पार्क में यह आयोजन 22 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। जो तीन अक्टूबर को राजतिलक के साथ सम्पन्न होगा। रामलीला से पूर्व इसके सफल आयोजन को लेकर ध्वज पूजन किया जाता है। इस बार यह ध्वज पूजन शनिवार को रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे किया जाएगा। इसके बाद रामलीला के मंचन के लिए स्टेज, टेंट, साउंड, पर्दे आदि की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष विनोद सिंघानिया ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष रामलीला एवं दूर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग एवं कलाकार अंतिम रूप देने में लगे है। शहर के धर्मदास भवन में पिछले 13 दिनों से व्यास मोहन शर्मा के सानिध्य एवं निदेशक शशिकांत शर्मा के निर्देशन में स्थानीय कलाकार नियमित रूप से अभिनय का पूर्वाभ्यास कर रहे है। आयोजन की तैयारियों को लेकर अमित पाण्डे, पवन सैनी, अनिल चोटिया, पंकज बावलिया, पंकज शिवानीवाल तैयारियों में जुटे हुए है।
दुर्गा पूजा के लिए सजने लगा पांडाल
भारतीय कला मंदिर की ओर से इस बार 22 सितम्बर से 23वां दूर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे सुरेश शर्मा ने बताया कि माता की पूजा के लिए स्टेज एवं परिसर को सजाने का कार्य किया जा रहा है। माता का पांडाल इस बार और भी आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही है। दूर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए अविनाश पुरोहित, पंकज महमिया, नीरज पुरोहित सहित पूरी टीम लगी हुई है।