डूंडलोद। डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के एनसीसी कैडेट अभिषेक शर्मा का आरडीसी बेस्ट कैडेट के रूप में चयन हुआ है। एएनओ रमेश जांगिड़ ने बताया कि चार सितम्बर 2025 को कर्नन जेएस लाम्बा एवं सूबेदार रामावतार सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स का साक्षात्कार एवं ड्रील प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई। जिसमें अभिषेक शर्मा का बेस्ट कैडेट के लिए चयन हुआ। अब अभिषेक शर्मा गणतंत्र दिवस-2026 के राष्ट्रीय समारोह की परेड में भाग लेने के लिए एनसीसी हैडक्वार्टर जयपुर में प्रशिक्षण लेगा। स्वागत समारोह में प्राचार्य धनंजय लाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व व सम्मान की बात है कि पहली बार विद्यालय का एनसीसी कैडेट का राष्ट्रीय स्तर पर गणतन्त्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है। विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कैडेट के आत्म अनुशासन, अथक परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन से ही संभव हो पाई है। निकट भविष्य में यह कैडेट इसी प्रकार विद्यालय, अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन करेगा।