राजस्थान सरकार द्वारा शुरू हुए शहर चलो अभियान के लक्ष्य पूरे होने में संशय की स्थिति है — न्याय मित्र केके गुप्ता

0
7
Screenshot

नगर पालिका मंडावा के जिम्मेदार अधिकारी न्यायालय के आदेशों के प्रति गंभीर नहीं है, न्याय मित्र गुप्ता ने पिछले दिनों नगर पालिका मंडावा का निरीक्षण कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रस्तुत की

मंडावा/झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला लोक अदालत झुंझुनूं द्वारा नगर पालिका मंडावा के लिए नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता द्वारा दो सितंबर को शहर में प्रगतिरत मूलभूत विकास कार्यों तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए समीक्षा बैठक ली गई थी। इसके पश्चात न्याय मित्र गुप्ता द्वारा माननीय न्यायालय को संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है तथा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को भी स्थितियों से अवगत करवाया गया। न्याय मित्र गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका के संबंधित जिम्मेदार अधिकारी माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के तहत न्यायमित्र को सहयोग न देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे उच्च अधिकारियों को निर्देशित करने के पश्चात भी अधिकारी इसे गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप शहर की जनता को त्वरित लाभ पहुंचाने और निकाय से जुड़े हुए कार्यों को गति पूर्वक संपादित करने के उद्देश्य से शहर चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसके वांछित लक्ष्य प्राप्त करना कड़ी चुनौती है शहरों की स्थितियां बद से बदहतर हो रही है। शहरों में आमजन गंदगी से परेशान है। अधिकारियों के पास साधन एवं कर्मचारी होने के बाद भी धरातल पर गंदगी फैल रही है। न्याय मित्र गुप्ता ने बताया कि मंडावा निकाय का निरीक्षण किया गया। परंतु अधिशाषी अधिकारी मिटिंग व निरीक्षण के समय मौजूद नहीं थे। जबकि पत्र व दूरभाष द्वारा अधिशाषी अधिकारी को सूचित भी किया गया था माननीय न्यायालय के आदेशों के प्रति गंभीर नहीं होना तथा निर्देशों की पालना भी नहीं कर रहे है मिटिंग के दौरान कई समस्याएं सामने आई है। ईओ मंडावा की अनुपस्थिति से महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हो पाई। जबकि दूरभाष एवं पत्र तथा 1 सितंबर को व्यक्तिगत मुलाकात होने के बाद भी उपस्थित नहीं रहे। उन्हें उपस्थित नहीं रहने का कारण बताओं नोटिस एवं शहर में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अनियमितताओं को लेकर जबाव अपेक्षित हैं तथा भविष्य में मिटिंग में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द किया जावे जबकि पूर्व में जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा गया था।

आठ बिंदुओं पर सामने आई नगरपालिका की पोल, दिए सुझाव

गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वार्डों के अंदर स्वच्छता का अभाव है। साथ ही जगह-जगह गंदगी फैल रही है तथा कचरा संग्रहण का कार्य व्यवस्थित न चलने से आमजन में नाराजगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों को पाबंद एवं नियमित सफाई करवाई जाए तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण में शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण गीला एवं सूखा अलग-अलग किया जाए। गुप्ता ने कहा है कि मंडावा में वर्षा पानी- वर्षा के पानी की निकासी नहीं होने से पानी लम्बे समय से एकत्रित होने से पानी सड़ रहा है। चारों तरफ गंदगी फैल रही है। बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। जिसमें वार्ड सं. 2, वार्ड सं. 3, मुख्य रामगढ़ रोड, मुख्य बिसाऊ रोड एवं अन्य क्षेत्र प्रमुख है। जिसके लिए गंदे पानी की निकासी की स्थाई शीघ्र व्यवस्था की जावे तथा वर्तमान में मशीनों द्वारा गन्दा पानी निकाला जाए। इसके अलावा सीवरेज को लेकर गुप्ता ने कहा है कि मंडावा शहर में सीवरेज के कार्य में भारी अनियमितताओं के साथ-साथ सीवरेज ओवरफ्लो होकर सीवरेज का गंदा पानी सड़कों एवं घरों में जाने से बीमारियां फैलने का डर साथ-साथ आमजन के कनेक्शन के समय पर खुदाई किए गए खड्डों का मरम्मत नहीं करने से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज का कार्य असंतोषप्रद है। अधिकारी एवं ठेकेदार कार्य के प्रति लापरवाह है। जिसका विरोध व्याप्त है। जिसके लिए गुप्ता ने सुझाव दिया है कि कार्य की उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ भुगतान रोकने एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही आवश्यक है। इसी तरह मंडावा नगर पालिका का सर्वे रजिस्टर गायब होने को बड़ी लापरवाही गुप्ता ने माना है। उन्होंने कहा है कि रजिस्टर में पट्टों एवं शहर के प्रमुख दस्तावेजों को छुपाना एवं गलत कार्यो का इन्द्राज होना बताया गया। इसके लिए सम्बन्धित जिम्मेदार कार्यालय के स्टाफ के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावे तथा लम्बे समय से रजिस्टर गायब को लेकर एफ़आईआर दर्ज करवायी जाए।

रात को तोड़ते है हवेलियां, कानूनी कार्रवाई हो

गुप्ता ने लिखा है कि मंडावा शहर में बनी हवेलियों को रात के अंधेरे में तोड़ने के कार्य पर जिम्मेवारों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। दुनियां में 30वें नम्बर पर विदेशी पर्यटक आने वाले क्षेत्र मंडावा में विदेशी पर्यटकों को रोकने के षड़यंत्र को रोकना होगा। जिसके लिए उन्होंने पुरानी हवेलियों को तोड़ने वाले व्यक्तियों पर एवं नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जावे। इसके अलावा गुप्ता ने बताया कि मंडावा शहर में रोड़ लाईटों को लेकर आक्रोश व्याप्त है पूछने पर संतोषप्रद जबाव नहीं मिलता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि शहर में बंद पड़ी रोड़ लाईटों को अतिशीघ्र चालु करवाने हेतु उचित टीम बनाकर कार्य को गति दी जावे तथा 24 घंटे में रोड लाईट चालू की जावे आवश्यकता है। गुप्ता ने बताया कि पालिका कार्यालय में एक ही बाबू कार्यरत है जिससे कार्य समय पर सम्पादित नहीं हो पाते है। कार्यालय में बाबू की कमी हेतु उच्च अधिकारी तथा जिला कलेक्टर को को सूचित करें। इसके अलावा गुप्ता ने बताया कि सड़कों पर भारी संख्या में गौमाता घूम रही है। जिससे न केवल गंदगी फैल रही अपितु प्लास्टिक की थैलियां खाने से गौमाता मर भी रही है व ट्राफिक भी बाधित हो रहा है तथा पर्यटक भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने सुझाव दिया है कि गौशाला में गायों को छुड़वाने के लिए पाबन्द किया जाए।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here