
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय अणगासर रोड गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में आयोजित 15 से 17 सितंबर तक 69वां जिला स्तरीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आर्दश एकेडमी में हुआ। जिसमें न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पूनम चौधरी पुत्री सुरेंद्रसिंह जाखड़ ने अंडर-17 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जबकि दीपक पुत्र नरेश कुमार और प्रियंका पुत्री कपूरचंद ने अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर बाजी मारी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया एवं बधाई दी तथा उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने खिलाड़ियों को भविष्य में कड़ी मेहनत कर उच्च स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के महत्व को बताया। इस अवसर पर सस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, प्रधानाचार्य निधि सिंहाग, कॉलेज प्राचार्या सुमन जानूं, पंचायत समिति सदस्य मनोज कालेर, अश्विनी शर्मा एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजुद रहे।











