सात महीने में दो करोड़ रूपए की साइबर ठगी, पांच की तलाश जारी
नवलगढ़। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में लगातार साइबर क्राइम से जुड़े लोगों की धरपकड़ हो रही है। इसी क्रम में आज नवलगढ़ पुलिस ने एक साइबर ठगी के अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके पांच साथियों को नामजद कर लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार नवलगढ़ के नेता वाली ढाणी हाल भोपाल मध्यप्रदेश निवासी 32 वर्षीय विकास सैनी पुत्र मूलचंद सैनी व उसके साथियों के खिलाफ साइबर क्राइम की 13 शिकायतें दर्ज थी। ये अलग—अलग 12 राज्यों से थी। शिकायतों के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस विकास सैनी तक पहुंची। जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के सामने आया कि विकास सैनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो खातों में ही पिछले सात माहा के दौरान करीब दो करोड़ रूपए की ठगी कर डाली। जबकि विकास और उसके साथियों ने 100 से 150 भोले भाले लोगों के बैंक अकाउंट ले रखे है। विकास के पास से पुलिस ने छह एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, दो एंड्रोयड फोन और एक औरा गाड़ी जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विकास और उसके साथी भोपाल से किराए पर अकाउंट लेकर नवलगढ़ में साथी ठगों के साथ मिलकर साईबर फ्रॉड करते थे। ये सभी पीक, एसपे, बाईनेन्स एप पर यूएसडीटी का भी लेनदेन किराए के खातों में कर भारतीय रुपए में विड्रोल करते थे। यह कार्रवाई एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन, डीएसपी राजवीर सिंह के सुपरविजन तथा सीआई सुगनसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी विकास को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस नामजद पांच साथियों की तलाश में लग गई है। कार्रवाई में एएसआई सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल शुभकरण, कांस्टेबल नरेंद्र, कुलदीप और जितेंद्र की अहम भूमिका रही।