
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के तत्वावधान में बुधवार को चौधरी मार्बल रिको इंडस्ट्रियल एरिया झुंझुनूं में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया एवं भगवान विश्वकर्मा जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की गई। विदित है कि भगवान विश्वकर्मा जी को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है। हिंदू पौरोणिक कथाओं में दुनिया के पहले वास्तुकार और शिल्पकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल 17 सितंबर को की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मा के साथ मिलकर ब्रह्मांड की रचना की थी। ये भी मान्यता है कि विश्वकर्मा जी ने ही देवताओं के अस्त्र-शस्त्र का निर्माण किया है इसलिए हर साल इंजीनियर, आर्किटेक्ट्स, शिल्पकार, औद्योगिक मजदूर, कारीगर आदि विश्वकर्मा पूजा करते हैं। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया, पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, डॉ. डीएन तुलस्यान, पवन शर्मा देरवाला, राजकुमार चौधरी, प्रदीप चाहर, गोविंद सिंह शेखावत, सुरेंद्र केजड़ीवाल, रतनलाल शेखावत, अनिल भोड़कीवाला, विपिन राणासरिया, मुकेश गुप्ता चिड़ावावाला, महेश विष्ट, पवन कुमावत, सुशील कुमावत, हितेश केजड़ीवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, भगवान स्वरुप बंसल, श्रवण गोयनका, कृष्ण रिगंसिया सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।











