क्रिकेट प्रतियोगिता से होगा शुभारंभ, शोभायात्रा और पुरस्कार वितरण के साथ होगा समापन; समाजजनों को पीले चावल व कार्ड देकर भेजे गए निमंत्रण
चूरू। 18 से 22 सितंबर तक होने वाले पांच दिवसीय भगवान अग्रसेन की 5149 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज चूरू की ओर से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का शुभारम्भ 18 सितम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता से होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता जयपुर रोड़ स्थित ऑटो मार्केट में होगी। 19 से 22 सितम्बर तक अग्रसेन भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 19 सितम्बर को आरती थाली सजाओ, नो गैस कुकिंग, मेहंदी प्रतियोगिता व डांडिया नृत्य प्रतियोगिता होगी। 20 सितम्बर को पेंटिंग प्रतियोगिता, हाउजी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 21 सितम्बर को जंपिंग रेस, फाइंड द कैंडी, म्यूजिकल चेयर व रस्सा-कस्सी का आयोजन किया जाएगा। 22 सितम्बर को प्रभात फेरी, ध्वजारोहण व रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। 22 सितंबर को धोली सती दादी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। पारितोषिक वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समाज के लोगों ने मंगलवार बाजारों में पीले चावल व निमंत्रण कार्ड बांटे और अग्र बंधुओं से इस ऐतिहासिक उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया।













