दिल्ली सरकार, हिंदी अकादमी एवं मधुबन इंटरनेशनल बुक्स द्वारा किया गया सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के हिंदी शिक्षक नरेंद्रसिंह को राजधानी नई दिल्ली में हिंदी दिवस पर दिल्ली सरकार हिंदी अकादमी एवं मधुबन इंटरनेशनल बुक्स के संयुक्त तत्वावधान में होटल राॅकलैण्ड के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि भव्य भाषा उत्सव हिंदी हैं हम के अंतर्गत संवूर्ण जिले में हिंदी विषय में सर्वाधिक 99, 98, 97, 96, 95 अंक तथा औसत परीक्षा परिणाम देने पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले से झुंझुनूं एकेडमी स्कूल से शिक्षक नरेंद्रसिंह को इस सम्मान के लिए चुना जाना झुंझुनूं एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है। सम्मानित होकर लौटे शिक्षक नरेंद्रसिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा, भाषा और संस्कृति के क्षेत्र में मधुबन प्रकाशन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों से न केवल ज्ञान का विस्तार होता है बल्कि एक सकारात्मक दिशा में समाज का निर्माण भी संभव होता है। इस आयोजन में शामिल विद्वानों के विचार सुनना, उनके साथ संवाद करना और शिक्षकों के प्रति सम्मान का यह वातावरण देखना अत्यंत प्रेरणादायक रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली सरकार, हिंदी अकादमी एवं मधुबन इन्टरनेशनल बुक्स भविष्य में शिक्षा, भाषा और संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रार्थना सभा में शिक्षक नरेन्द्र सिंह का स्कूल प्रबंधन द्वारा शानदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस उपलब्धि के लिए झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं एवं नरेंद्रसिंह के परिवार जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।











