
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेवा दिवस के अवसर पर बुधवार को विजयहिंदवाणी के सानिध्य में राष्ट्रव्यापी महाअभियान ऑपरेशन विजयहिंद-7500 के तहत जिले के राजकीय अस्पताल बीडीके के ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। महाअभियान के संयोजक नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजयहिंद जालिमपुरा ने बताया कि स्वर्गीय मदनसिंह झाझड़िया की चतुर्थ पुण्यतिथि (सेवा दिवस एवं पखवाड़े) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ब्लड डोनेशन ड्राइव अभियान के शुभारंभ पर रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसाइटी जालिमपुरा, युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान और मेरा युवा भारत झुंझुनूं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों, अभावग्रस्त तथा आमजन को मौसमी बीमारियों में रक्त की आपूर्ति के लिए ये परमार्थ का कार्य रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जो सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बीडीके अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में चलेगा। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने युवाओं से रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेने का आह्वान किया।











