मंडावा।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक मंगलवार को कस्बे के नागौरी हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष अकरम नागौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से जिलेभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की संगठन में एक कार्यकर्ता के देश के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा हमें ये सिखाती है कि राष्ट्र प्रथम की भावना निष्ठा परिश्रम और सेवाभाव जब एक साथ आते है। तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। चौहान ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पौधारोपण करेगा। बैठक में मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, लुकमान खान गांगियासर, अब्दुल रहमान मोम, मंडावा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष इब्राहिम रंगरेज, इस्लामुद्दीन, हनीफ महनसरिया, निजामुद्दीन लादूसरिया, रुस्तम अली शेख, कालू रेनिका सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।