पीएमश्री स्कूल घरड़ाना खुर्द में हुआ भामाशाह सम्मान समारोह

0
13

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीएमश्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय विद्यालय घरड़ाना खुर्द में सूबेदार धर्मपाल सिंह राव के द्वारा विद्यालय को 10 लेक्चर स्टैंड प्रदान किए गए। सूबेदार धर्मपाल सिंह राव का प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान एवं सरपंच उम्मेद सिंह राव द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। घरड़ाना खुर्द ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वरसिंह राव, सरपंच उम्मेद सिंह, विद्यालय के व्याख्याता जयसिंह, जितेंद्रकुमार, वीरसिंह ने सूबेदार धर्मपाल सिंह का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पूनियां ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक प्रत्येक कक्षा में लेक्चर स्टैंड उपलब्ध होने से विद्यार्थियों में लर्निंग आउटकम की वृद्धि होगी। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य कोच हरदयालसिंह राव, कप्तानसिंह सैन, प्यारेलाल केडिया, सरिता कुमारी, मंजू, रणवीरसिंह, विक्रमसिंह, सुनिलकुमार, मुकेशकुमार शर्मा, संजय तंवर, हेतराम पायल सहित स्टाफ के लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here