झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीएमश्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय विद्यालय घरड़ाना खुर्द में सूबेदार धर्मपाल सिंह राव के द्वारा विद्यालय को 10 लेक्चर स्टैंड प्रदान किए गए। सूबेदार धर्मपाल सिंह राव का प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान एवं सरपंच उम्मेद सिंह राव द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। घरड़ाना खुर्द ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वरसिंह राव, सरपंच उम्मेद सिंह, विद्यालय के व्याख्याता जयसिंह, जितेंद्रकुमार, वीरसिंह ने सूबेदार धर्मपाल सिंह का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पूनियां ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक प्रत्येक कक्षा में लेक्चर स्टैंड उपलब्ध होने से विद्यार्थियों में लर्निंग आउटकम की वृद्धि होगी। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य कोच हरदयालसिंह राव, कप्तानसिंह सैन, प्यारेलाल केडिया, सरिता कुमारी, मंजू, रणवीरसिंह, विक्रमसिंह, सुनिलकुमार, मुकेशकुमार शर्मा, संजय तंवर, हेतराम पायल सहित स्टाफ के लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।