दी वॉरियर शूटिंग एकेडमी में चार दिवसीय मुकाबलों की शुरुआत, 17 सितम्बर को होगा समापन
चूरू। स्थानीय दी वॉरियर शूटिंग एकेडमी में चार दिवसीय जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम महाविद्यालय के प्रबंधक ईश्वर सिंह राठौड़ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
ज्ञात रहे कि यह 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता युवा एवं खेल मंत्रालय भारत-सरकार की ओर से आयोजित की जा रही है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) रामूराम बुंदेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल व 10 मीटर ओपन साइट राइफल की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आर्य पब्लिक स्कूल चूरू की देखरेख में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का संचालन कन्हैयालाल प्रजापत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कोच पूरण सिंह, कोच प्रदीप सिंह, पीटीआई सुलोचना व भंवरी देवी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस अवसर पर गुरप्रीत गिल, करतार पूनिया, संदीप कुल्हरि व नरेश झाझड़िया मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल की भावना का विकास करना, नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना व जिले में शूटिंग खेल को नई दिशा प्रदान करना है। प्रतियोगिता का समापन 17 सितम्बर 2025 को होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्यजन, खेलप्रेमी व अभिभावक उपस्थित थे।