झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत बदलते परिदृश्य में हिंदी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी सप्ताह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने हिंदी भाषा के विकास एवं वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति सदस्य डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि आज आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रिया कंवर ने प्रथम, प्रिय गौड़ एवं प्रगति शर्मा ने द्वितीय तथा मुस्कान एवं स्नेहा कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. अभिलाषा आबूसरिया, कल्पना एवं सुनिता कुमारी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर सभी छात्राएं तथा संकाय सदस्य उपस्थित रहे।