नवलगढ़ पुलिस की साईबर अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त, नौ गिरफ्तार

0
51

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में साईबर अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियों व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित साईबर अपराध में लिप्त किराए पर बैंक खाते देने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवलगढ़ वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह बिजारणिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गिरफ्तार शुदा गैरसायलान से कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ व जांच के बाद इनके खिलाफ अलग से भी विधिक कार्यवाही की जाएगी। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि साईबर पुलिस पोर्टल पर विभिन्न बैंकों द्वारा की गई शिकायतों व संदिग्ध बैंक खातों की सूची के आधार पर इन खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सूर्यप्रताप, कुलदीप, दिलप्रकाश, राजेश कुमार, राजकुमार, राजेश कुमार, कपिल, प्रहलाद व संदीप नागा शामिल हैं। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में एएसआई कृपालसिंह व सुरेश कुमार, एचसी शुभकरण, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार व भींवाराम शामिल रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here