मंडावा के लाहौरा के नाम पर पूना में लगी मुहर, प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार का जताया आभार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन राजस्थान प्रदेश शाखा के अध्यक्ष पद पर मंडावा निवासी कैलाश किशन लाहौरा को चुना गया है। महाराष्ट्र के पूना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान सहित पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष पद पर लाहौरा के नाम पर मुहर लगी है। लाहौरा के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदभाई परमार का आभार व्यक्त किया है तथा लाहौरा को बधाई प्रेषित की है। इसके अलावा उदयपुर सिटी के मदनलाल खोखर, चित्तौड़गढ़ के विजय चौहाण, आरडी चनाल भीलवाड़ा, सुरेश घुसर शाहपुर, रमेश ढेंढवाल पिलानी, गोपाल मनन चांवरिया जयपुर, अनिल लाहौरा भरतपुर सहित प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने लाहौरा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार के प्रति आभार जताया है।