झुंझुनू प्रगति संस्थान द्वारा आयोजित युवा वैचारिक संवाद प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी प्रथम

0
4

छात्रा अर्पिता शर्मा ने 5100 रूपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी जीती

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस) द्वारा झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के सौजन्य से युवा वैचारिक संवाद प्रतियोगिता (वाद-विवाद प्रतियोगिता) का आयोजन झुंझुनू एकेडमी, सीबीएसई के नवरंग कला मंडपम में किया गया। जानकारी देते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में झुंझुनूं प्रगति संस्थान द्वारा देश में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अति आवश्यक है विषय पर युवा वैचारिक संवाद प्रतियोगिता (वाद-विवाद प्रतियोगिता) आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अर्पिता पुत्री अनिल शर्मा ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की ट्राॅफी, 5100 रुपए नगद व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। संयुक्त रूप से पक्ष व विपक्ष में भी छात्रा सिमरन एवं अर्पिता ने सबसे अधिक स्कोर अर्जित कर मुख्य ट्राॅफी अपने नाम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी प्रथम स्थान पर रही। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रार्थना सभा में दोनों विजेता छात्राओं का शानदार स्वागत अभिनंदन किया गया तथा इन दोनों छात्राओं को तैयारी करवाने वाले अध्यापक नरेंद्रसिंह एवं इसमें सहयोग देने वाले अन्य अध्यापकों का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विजेता छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here