झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रही कथित वोट चोरी का खुलासा किया गया है। देश में लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की रक्षा करने तथा भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किए गए प्रहार के विरुद्ध देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस चुनावी धांधली के विरुद्ध जनमत संग्रह कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि 16 सितम्म्बर मंगलवार को शाम 3.15 बजे ए-1 रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं द्वारा जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां के निर्देशन में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का जिला मुख्यालय पर शुभारंभ किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शाहबाज़ फारूकी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर होने वाली इस मीटिंग में जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज एवं नगर निकायों के प्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मंडल, नगर कांग्रेस कमेटी एवं बूथ कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, अग्रिम संगठन कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई मय कार्यकारिणी तथा समस्त विभाग, प्रकोष्ठ मय कार्यकारिणी एवं आम कांग्रेस जन भाग लेंगे।