भालेरी में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

0
69

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया उद्घाटन, बेटियों को बताया गांव की शक्ति और देश का भविष्य

तारानगर । पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने तारानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भालेरी के सत्यार्थ जूनियर विंग खेल मैदान 69 वीं जिला स्तरीय कबड्डी एंव सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। राठौड़ ने कहा कि हमारी बेटियों में खेलों के प्रति बढ़ती रूचि और जीवन में कुछ अच्छा, कुछ बड़ा करने की उनके लगन देखकर ह्रदय आनंद से भर जाता है।हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में अथाह प्रतिभा है। उन्हें केवल अवसरों की प्रतीक्षा होती है। विशिष्ट अतिथि राकेश जांगिड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में राजेन्द्र राठौड़ की कोशिश रही है कि हमारी बेटियों/युवाओं को खेलने और फिटनेस ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हों। मुझे संतोष है कि इस दिशा में हमने गत वर्षों में अच्छे परिणाम प्राप्त किये हैं।आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।इस दौरान राठौड़ व जांगिड़ ने बेटियों से परिचय करते हुए उनको उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here