झुंझुनूं के तीन ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में स्टेट एडवेंचर ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू पर राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। सीओ स्काउट महेश कालावत कि बताया कि शिविर में राजस्थान प्रदेश के 30 जिलों के 65 महाविद्यालयों के 150 से अधिक रोवर रेंजर राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण के लिए राज्य प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत पर पहुंचे। शिविर में राष्ट्रपति अवार्ड से संबंधित विभिन्न प्रकार की दक्षताओं, विषयों, प्रोजेक्ट एवं पाठ्यक्रम की जानकारी गहनता से दी जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रायोगिक कार्य करते हुए इन्हें राष्ट्रपति अवार्ड के लिए तैयार किया जाएगा। जिसमें पायनियरिंग प्रोजेक्ट, मैपिंग, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन, विभिन्न प्रकार की गांठे, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, प्राथमिक चिकित्सा जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। झुंझुनूं जिले से इस शिविर में पांच रोवर स्काउट झुंझुनूं से महिपाल सैनी, मोहित वर्मा, नवीन कुमार, खेतड़ी कॉलेज से हर्ष सैनी, आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज सूरजगढ़ से राहुल कुमार, पीरामल पीजी कॉलेज बगड़ से ईशा जांगिड़, खेतड़ी कॉलेज से नेहा, रामादेवी पीजी महिला महाविद्यालय नूआं से खुशी सहभागिता कर रही है। शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर विनोद दत्त जोशी द्वारा किया जा रहा है। शिविर में माउंट आबू सीओ स्काउट जितेंद्र भाटी, झुंझुनूं के सीओ स्काउट महेश कालावत, धौलपुर सीओ गाइड सीमा रिजवी, झुंझुनूं सहायक लीडर ट्रेनर विजय गर्वा, झुंझुनूं के रोवर लीडर विक्की कुमार, श्रीगंगानगर की सहायक लीडर ट्रेनर सावित्री, भीलवाड़ा के रोवर राकेश कीर तथा बाड़मेर रेंजर लीडर लक्ष्मी चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।