चूरू। ग्राम सोमासी में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग छात्र-छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुस्ताक खान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज के इस दौर में बच्चों को अपनी इच्छानुसार भविष्य चुनने का मौका देना चाहिए यदि कोई बच्चा खेल में जाना चाहता है तो उसे पूरी आजादी देनी चाहिए अन्यथा डिप्रेशन हावी हो जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुस्ताक खान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और मोबाइल की आदत से बाहर निकलने का मौका मिलता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील मेघवाल बीडीसी मेंबर, फुटबॉल जिलाध्यक्ष शकील दुर्रानी, इलियास खान झारिया, सहीराम जी पूनिया,छात्र नेता फरमान खान, गुलजार खान, आदिल गौरी, पवन पुनिया, दिनेश कड़वासरा, रामकुमार जी मेहरा, राजवीर जी सहारण, अब्दुल लतीफ कारी, दिनेश पूनिया, सुरेन्द्र सूंडा, सफी मो झरिया, रविकांत बेनीवाल, विजय ढूकिया, देवीलाल ढूकिया, नारायण सोनी, देवेंद्र सिंह घंटेल, गंगाराम जी मेघवाल, आमिर जी झारिया, सुभाष जांगिड़ रीढ़खला, अनूप सिंह रामपुरा, गोविन्द सिंह पंवार, सुभाष मील, राकेश, उपस्थित रहे। गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर महेश ढूकिया ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता पुलकित चौधरी ने किया।