विद्युत श्रमिक संघ डिस्कॉम बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की डिस्कॉम कार्य समिति की बैठक रविवार को डूंगरपुर अधीक्षण अभियंता कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक व श्रमिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा अनेक प्रस्ताव लिए गए। जिसमें डिस्कॉम के अधीन एफआरटी व 33/11 केवी सब स्टेशन रखरखाव कार्य के ठेकों को निगम तथा उपभोक्ता हित में कार्यादेश की शर्तों की अनुरूप कार्य कराने, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने, लेखा शाखा का रिस्ट्रक्चर बनाकर पद बढ़ाने एवं पदोन्नति शीघ्र कराने संबंधी प्रस्ताव प्रमुख रूप से रखे गए। बैठक में और भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, सीकर, झुंझुनूं आदि वृत्तों सहित डिस्कॉम कार्य समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए। डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने बताया कि बैठक के दौरान वृत्तों से प्राप्त श्रमिक समस्याओं का मांग पत्र तैयार कर निगम प्रशासन को समाधान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता डिस्कॉम अध्यक्ष हेमराज डांगी की। बैठक के दौरान राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सांखला, अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के सदस्य आजाद मोहम्मद, सयुंक्त व्यवस्था परिषद ऊर्जा विभाग के सदस्य सुरेश शर्मा, डिस्कॉम उपाध्यक्ष जुम्मा काठात व मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, वीरेंद्र भट्ट, वीरेंद्र सिंह तंवर ने अपने विचार व की झुंझुनूं से वीरेंद्र सिंह तंवर, सुभाष चेजारा, सुरेश कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, भीलवाड़ा से नरेश जोशी, हुकूमसिंह, प्रहलाद शर्मा, उदयपुर से पुरुषोत्तम कलाल, कपूरचंद, रजिया, मानाराम, डूंगरपुर से लोकेंद्र सिंह राठौर, कैलाश चंद्र सूद, सलीम चावड़ा, नंदलाल पंड्या, सीकर से अशोक आदि शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here