सृजन प्रशिक्षण अभियान के तहत कांग्रेस सेवादल आयोजित करेगा आवासीय शिविर
चूरू। मंडेलिया हाउस के शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण अभियान के तहत आवासीय शिविर की पूर्व तैयारी के लिए शनिवार को बैठक हुई।बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सांसद राहुल कस्वां करेंगे। कार्यक्रम में सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, राजस्थान सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, रतनगढ विधायक पूसाराम गोदारा, सादुलपुर की पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेहाना रियाज, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली आदि मुख्य वक्ता संगठन सृजन प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं से परिचर्चा करेंगे। बैठक में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, चूरू जिला अग्रिम संगठन प्रभारी जमील चौहान, चूरू जिला सेवादल उपाध्यक्ष जगदीश धनावंशी, सेवादल जिला प्रवक्ता गोपाल बिजारणिया, पार्षद विमल शर्मा, संजय भाटी, आबिद जाबासरिया आदि कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए।