भालेरी एसएचओ फरमान खान ने बेसहारा लोगों की मदद के लिए बढ़ाये हाथ

0
80

भाग्यश्री अनाथ आश्रम में बेसहारा लोगों की मदद करने पहुंचे एस एसएचओ फरमान खान, बेसहारा लोगों को टी शर्ट लवर, फल एवं प्रतिदिन दीनचर्या में आने वाली सामग्री की भेंट

तारानगर। क्षेत्र के भालेरी थाने के थानाधिकारी फरमान खान ने अपने ही थाने के सरकारी चालक श्रवण कुमार सैनी की प्रेरणा से प्रेरित होकर तारानगर के सरदार शहर सड़क पर स्थित भाग्य श्री अनाथ आश्रम में रहने वाले लगभग 25 बेसहारा लोगों टी शर्ट लवर, फल वितरित किये एवं प्रतिदिन सुबह शाम दिनचर्या में काम आने वाली सामग्री भेंट की। आश्रम के संचालक सुभाषसिँह ने आश्रम स्टाफ की ओर से थानाधिकारी फरमान खान का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त किया। थानाधिकारी खान ने कहा बेसहारा लोगों की सेवा करके मुझे बहुत अच्छा लगा और भविष्य में भी मैं यहाँ आता रहूंगा। इस मोके पर उनके साथ थाने सरकारी चालक श्रवण कुमार सैनी, सुनील सैनी, महेश कुमार गहलोत, विनोद कुमार सैनी, मुकेश सैनी, पवन सैनी, सचिन, मनीष, मानवी, दीपक, विकास सहित आश्रम का स्टाफ मौजूद रहा।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here