झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर आलोक गौड़ के सौजन्य से स्वर्गीय पिता आत्माराम गौड़ की पुण्य स्मृति में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन चावो दादी मंदिर में संपन्न हुआ। शिविर में 65 रोगियों का पंजीकरण हुआ। डॉ. एसएन शुक्ला एवं डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पंजीकृत रोगियों की जांच कर एक माह की निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. एसके भार्गव, नरेंद्र सिंह नरूका, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, बिहारीलाल सैनी, जयप्रकाश शर्मा, अनुपम शर्मा, आलोक गौड़, गायत्री देवी गौड़, सुनैना गौड़, मुबारक अली पहाड़ियान, रामगोपाल शर्मा, देवेंद्र कुमार गौड़, सुभाषचंद्र जोशी, सुमेरसिंह कर्णावत, सीताराम सैनी एवं काफी संख्या में वीर वीराएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |