चिड़ावा । ग्राम पंचायत झांझोत में शुक्रवार को गांव के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों एवं ग्राम वासियों के युवा एवं बुजूर्गों द्वारा कर्नल शौकत अली खान कि प्रेरणा से व सरपंच जंगशेर अली के सानिध्य में प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों कि सहायता के लिए राशि एकत्रित की। कर्नल शौकत अली खान ने बताया कि झांझोत गांव झुंझुनूं जिले का वो ऐतिहासिक गांव है जो देश कि रक्षा के लिए हरदम अपनी सहादत दी है। कर्नल शौकत खान ने बताया कि झांझोत गांव ने देश कि रक्षा व सेवा के लिए सैंकड़ों सैनिक दिए हैं। जिनमें 15 से अधिक सैनिकों ने देश कि रक्षा के लिए शहीद हुए हैं। झांझोत गांव के ग्रामवासी उसी देश प्रेम भावना को क़ायम रखते हुए। हाल ही में कई प्रदेश प्राकृति आपदा कि चपेट में आए हैं। इस प्राकृति आपदा बाढ़ पीड़ितों कि सहायता के लिए इस गांव के युवाओं, सैनिकों व बुजूर्गों ने झांझोत गांव से 2.5 लाख रुपयों की राशि अभी तक एकत्रित की है। जो बाढ़ पीड़ितों को सहयोग के लिए दी जाएगी। कर्नल शौकत अली खान साहब ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए गांव के लोग सरपंच जंगशेर अली के सानिध्य में राशि एकत्रित करने में सहयोग के लिए आजाद नबी, सदर फेर अली खां, कप्तान एजाज, जाकिर कुरैशी, सले मोहम्मद, सूबेदार रफीक, हवलदार शौकत काजी लुकमान, कोलियास मातवाण, खिलाने फौजी, शकील काजी, उमेद गौड़, रफीक मनियार, नरेश जांगिड़, पुजारी प्यारेलाल, इकबाल पंच, दावा फौजी, असलम भालोठ, कैफ, आबिद, बंटीं, आदिल कुरैशी व सम्मस्त ग्रामवासी सामिल रहे।