मंडावा । विधानसभा क्षेत्र के गांव दुराना में शहीद विजेंद्रसिंह राठौड़ की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, विशिष्ट अतिथि कप्तान शुभकरण सिंह एवं अध्यक्षता सरपंच डॉ. शमशाद अली ने की। ढूकिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और युवाओं को हर तरह से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा देता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करता है एवं खेल सर्वांगीण विकास का आधार है। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में विजेता महादेव रेंटल आबूसर व उप विजेता एनिमल हेल्थकेयर झुंझुनूं रही। विजेता एवं उप विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मान किया। इस अवसर पर गोविंदसिंह, प्रेमसिंह, रणजीतसिंह, महावीर बुडानिया, आनंदसिंह, शायर सिंह, वीरेंद्रसिंह, दलीप सिंह, रूपसिंह, दर्शनसिंह, नरपतसिंह, अजयसिंह, अमितसिंह, निकू दुराणा, भवानीसिंह, राहुल सिंह, राजपाल सिंह, यशपाल सिंह, यशवेंद्रसिंह, दीपक सिंह, शक्ति सिंह, ललितसिंह, चीनू, हर्षसिंह, सतेंद्र सिंह, योवन सिंह, नरेश बुडानिया, नरेन्द्र कुमार, राजेश मीणा आदि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।