मुकुंदगढ़ । मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितंबर को सीकर शहर में प्रधान जी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से होने वाले श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शनिवार को डूंडलोद कस्बे में स्थित रतिबजी आश्रम में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर भीमसिंह बड़गुर्जर, जयसिंह पवार, रघुवीरसिंह पवार, शुभमसिंह बिकावत, पिंटू सिंह, फतेह सिंह चौहान, अशोक सिंह, सुमेर सिंह, सीकर से राजेश सिंह पंवार, नटवर सिंह और सीकर व डूंडलोद के कार्यकर्ता मौजूद थे।