बड़ागांव। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और बच्चों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भानी पब्लिक स्कूल बड़ागांव में 20 एवं 21 सितंबर को खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। यह आयोजन पूरी तरह है निशुल्क रहेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभाएं दिखा सकेंगे और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करेंगे। आसपास के सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में खेलकूद के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेंजे। जोन प्रभारी एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आजाद सिंह ने बताया कि इस गेम्स में बच्चों की भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्र की नई ऊर्जा प्रतिभा सामने आएगी।