पिलानी । गौ रक्षा दल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कृष्ण गिरी जी महाराज एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी की अनुशंसा से गौ सेवा और गौ रक्षा में पिछले कई वर्षों से उत्तम कार्य करने पर अजीत कस्वां जखोड़ा (निशुल्क गौ चिकित्सकीय एवं गौ रामा धाम जखोड़ा-धतरवाला) को झुंझुनूं जिले के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। कस्वां ने प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कृष्ण गिरी जी महाराज के इस स्नेह और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ गौ रक्षा के कार्य के साथ साथ जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गौ रक्षा दल के नाम पर फर्जी गौरक्षक बनकर आमजन से दुर्व्यवहार, गाड़ियों के लूटपाट, किसानों को गौ रक्षा के नाम पर ब्लैकमेल करने जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। गौ रक्षा दल के नाम पर फर्जी लोगों का आतंक से जिले में गौ रक्षा दल को बदनाम करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सक्त कदम उठाएं जाएंगे। फर्जी गौरक्षकों से गौरक्षा दल को बदनाम होने बचाने का पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। गौ रक्षा दल राजस्थान पिछले कई दशकों से गौ रक्षा का कार्य कर रहा है।कई दशकों से गौरक्षक गौ रक्षा दल राजस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। फर्जी गौरक्षकों से गौरक्षा दल को बदनाम होने से बचाने का पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। कस्वां पिछले कई वर्षों से निशुल्क गौ चिकित्सालय का संचालन के साथ साथ विलुप्त होती अपनी कई नस्ल पर संवर्धन का कार्य भी कर रहें हैं। सभी गौ रक्षकों में जिलाध्यक्ष नवनियुक्त होने पर खुशी की लहर है।